कुल्लू: देवभूमि इस समय नशे की समस्या से जूझ रही है. प्रदेश के युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थाएं युवक मंडल भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू और जिला प्रशासन की ओर से कुल्लू में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत युवक मंडलों/महिला मंडलों के सहयोग से गांव-गांव में नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत कुल्लू के फ़्रेंड्स युवा संगठन भेखली की ओर से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता बोर्ड लगा कर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.