कुल्लू: जिला कुल्लू में कर्फ्यू के दौरान ढील के समय लोग बाजारों में ना निकले इसके लिए अब जिला प्रशासन ने भी अच्छी पहल शुरू की है. जिला प्रशासन व दवा विक्रेता की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब दवा विक्रेता लोगों को आवश्यक व जरूरी दवाएं घर पर ही देंगे, ताकि लोगों की अनावश्यक भीड़ बाजारों में इकठ्ठी ना हो.
जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर में जिला दवा विक्रेता संघ व स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने की. बैठक में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में भी दवा विक्रेता संघ को जानकारी दी गई.
साथ ही फैसला लिया गया कि लोगों को आवश्यक दवाएं मुहैया करवाएं, ताकि दी गई ढील में लोगों की भीड़ कम हो सके. वहीं, बैठक में दवा निरीक्षक दिनेश गौतम का कहना है कि जिला में सभी दवाइयों का स्टॉक उपलब्ध है और लोग दवाओं के बारे में चिंता ना करें. अब जल्द ही लोगों को घर द्वार पर ही दवाएं मुहैया करवाई जाएंगी.