हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में ऑटो की सैनिटाइजेशन, जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील - ऑट यूनियन कुल्लू

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कुल्लू के ऑटो चालक वाहन सैनेटाइज कर रहे हैं. वहीं, ऑट यूनियन कुल्लू ने लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने बनाने की अपील भी की है.

drivers sanitizing their Autos in Kullu
कुल्लू में ऑटो को सेनेटाइज कर रहे चालक

By

Published : Mar 21, 2020, 12:57 PM IST

कुल्लू: कोरोना से एहतियात के चलते कुल्लू में ऑटो चालकों ने सैनेटाइज करने शुरू कर दिए हैं. वहीं, पीएम मोदी की जनता कर्फ़्यू की अपील को भी देशभर से भरपूर समर्थन मिल रहा है

ऑट यूनियन कुल्लू ने सभी ऑटो को सैनेटाइज किया और ऑटो चालकों को मास्क भी दिए. वहीं, पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए ऑटो यूनियन शहर के लोगों को जागरूक कर रही है. कुल्लू जिला मुख्यालय में ऑटो चालकों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने वाहनों को सैनेटाइज किया और साथ ही ऑटो चालकों को सेनेटाइजर भी उपलब्ध करवााए.

वीडियो रिपोर्ट्

ऑटो चालक यूनियन ने भी जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर भी लोगों को इनके द्वारा जागरूक किया जा रहा है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले कम ही सामने आए हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर ऑटो यूनियन कुल्लू अपने वाहनों को सेनेटाइज कर रही है साथ ही लोगों को भी जागरूक कर रही है.

ऑटो यूनियन कुल्लू के प्रधान राज कुमार ठाकुर ने बताया कि देश में कोरोना वायरस का खतरा जिस तरह बढ़ रहा है, उसकों देखते हुए उन्होंने अपने वाहनों को सैनिटाइज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details