कुल्लू: कोरोना महामारी के दौर में गुपचुप तरीके से घर पहुंचने वाले लोग जहां जानकारी छिपाकर अपने परिवार और समाज की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं, वहीं आनी के शवाड निवासी ट्रक चालक जगदीश कटोच ने खुद को ट्रक में क्वारंटीन कर परिवार और समाज की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है.उन्हें ट्रक में रहते हुए करीब आठ दिन हो चुके हैं.
जगदीश बताते हैं कि उन्हें कोरोना महामारी से होने वाले कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन परिवार और समाज की सुरक्षा मेरे लिए पहले है, इसलिए वह खुद को ट्रक में ही क्वारंटीन करेंगे. जगदीश का ट्रक शवाड के साथ लगते खेल मैदान में है, जहां उनका किसी से कोई संपर्क नहीं होता. जगदीश दिल्ली से गुवाहाटी, मिजोरम के विभिन्न कस्बों को राशन सप्लाई करने का काम करते हैं. इस माह के पहले सप्ताह में उन्होंने सैंज में राशन सप्लाई का काम मिला तो घर नजदीक होने के कारण उन्होंने घर का रुख किया.