हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी लेते फिसला पांव, पार्वती नदी में बहा राजस्थान से घूमने आए सैलानियों का चालक - himahchal news

पार्वती नदी में बहा राजस्थान से घूमने आए सैलानियों का चालक सेल्फी लेते फिसलने से हुआ हादसा पुलिस ने छह घंटे बाद बरामद किया शव

पार्वती नदी में बहा राजस्थान से घूमने आए सैलानियों का चालक

By

Published : Mar 27, 2019, 1:49 PM IST

कुल्लू: राजस्थान से कुल्लू घूमने सैलानियों का चालक पार्वती नदी में बह गया. ये हादसा पार्वती घाटी के मलाणा पावर प्रोजेक्ट के विश्राम गृह के पास हुआ.

पार्वती नदी में बहा राजस्थान से घूमने आए सैलानियों का चालक

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को करीब 11 बजे राजस्थान के जयपुर से घूमने आए सैलानियों का चालक मलाणा बिजली प्रोजेक्ट-2 के विश्राम गृह के पास सेल्फी ले रहा था. इस दौरान चालक का पांव फिसल गया और पार्वती नदी में गिर गया. हादसे की सूचना के बाद जरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय रेस्क्यू दल नेगी हिमालयन एडवेंचर के साथ तलाशी अभियान शुरू किया.

पार्वती नदी में बहा राजस्थान से घूमने आए सैलानियों का चालक

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शाम करीब पांच बजे के आसपास घटनास्थल से 200 मीटर दूर शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मृतक की पहचान 30 वर्षीय चरणजीव पुत्र नारायण सिंह निवासी ब्राह्मणों का मोहल्ला खारोविसल, जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है. एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details