मनाली:भारी बर्फबारी के बाद भले ही सीमा सड़क संगठन ने मनाली-केलांग सड़क को फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाहौल जाने वाले सथानीय लोगों को अटल टनल से गुजरने से पहले प्रशासन को सूचना देनी होगी. फिल्हाल अभी पर्यटकों को यहां से गुजरने की अनुमति नहीं हैं.
थोड़ी से चूक पर हो सकता है बड़ा हादसा
घाटी में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. भारी ठंड के बीच सड़क पर बर्फ जमना शुरू हो गई है. ऐसे में सड़क शीशे में तबदील होने लगी है. चालकों की थोड़ी सी चूक बड़े हादसा को अंजाम दे सकती है.
प्रशासन वाहनों की आवाजाही की तय की सीमा
सड़क पर सुबह व देर शाम को सफर करना जोखिम भरा हो गया है. लाहौल-स्पीति पुलिस प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग होकर गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही का समय तय किया गया है. इसके अनुसार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही की जाएगी.