कुल्लू: उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में लोगों को कड़ाके की सर्दी में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पारा माइनस में जाने से पानी की पाइपें जाम हो गई हैं. कुल्लू के लाभरी, गुशैणी, नागानाल, छरेड़ानाल, बांदल, बुसारी, तिदंर, नागणी गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. बर्फ व भारी ठंड के बीच लोगों को कई किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी पीठ पर उठाकर ढोना रहा है.
तीर्थंन घाटी में ठंड से जाम हुई पेयजल पाईपें, लोग कई KM पैदल चलकर पीठ पर ढो रहे पानी
बंजार की तीर्थन घाटी में लोगों को पेयजल के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा हैं. भारी ठंड के बीच लोगों को कई किमी दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी पीठ पर उठाकर ढोना रहा है. मौसम साफ रहने के बावजूद लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य आरंभ नहीं कर रहा है.
वहीं, बर्फबारी के कारण तीर्थन घाटी के कई बस रूट अभी भी बंद पड़े हुए हैं. बंजार-शरची, बंजार-मशियार, बंजार-ग्राहों रूट बंद होने से लोगों को पैदल ही घर तक पहुंचना पड़ रहा है. घाटीवासियों ने कहा कि मौसम साफ रहने के बावजूद लोक निर्माण विभाग सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू नहीं कर रहा है. इसका खामियाजा घाटी की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों का बहाल कर जनता को राहत प्रदान की जाए.
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम बंजार के प्रभारी नेत्र सिंह ने कहा कि बंजार घाटी की जिन सड़कों से लोनिवि ने बर्फ हटा दी है, उन सभी रूटों पर निगम की बस निर्धारित समय के हिसाब से चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि बंजार-शरची, बंजार-मशियार, बंजार-ग्राहों सड़क से बर्फ हटाई जाएगी तभी निगम की बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी.