हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामलाल मारंकडा ने की BRO के साथ बैठक, अटल टनल के बारे में हासिल की जानकारी - Dr. Ramlal Markanda

कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने निर्माणाधीन रोहतांग टनल की प्रगति की जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होने बर्फबारी के बीच कार्य लगातार जारी रखने के लिए बीआरओ की सराहना की.

Dr. Marankada had a meeting with BRO in kullu
डॉ. मारंकडा ने की BRO के साथ बैठक

By

Published : Feb 14, 2020, 9:57 AM IST

कुल्लू: कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने मनाली के निकट धुंधी स्थित सीमा सड़क संगठन के परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन रोहतांग टनल की प्रगति की जानकारी हासिल की.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने टनल के भीतर शून्य से भी काफी कम तापमान में निर्माण कार्य लगातार जारी रखने के लिए बीआरओ की सराहना की. डॉ. मारकंडा ने कहा कि पिछले दिनों लगातार बर्फबारी के चलते सोलंगनाला से टनल के दक्षिणी छोर तक सड़क को यातायात के लिए बहाल रखना अपने आप में बड़ी चुनौती है, लेकिन तमाम विषम परिस्थितियों के बावजूद सीमा सड़क संगठन अधिकारियों, कर्मचारियों और कामगारों ने कार्य में व्यवधान नहीं आने दिया.

वीडियो रिपोर्ट

कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई कि अटल टनल का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. यह सुरंग जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति के अलावा पांगी और लेह-लद्दाख के लिए साल भर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

डॉ. मारकंडा ने कहा कि सीमा सड़क संगठन लाहौल और पांगी से आने-जाने वाले लोगों को आपाताकालीन परिस्थितियों में टनल से आवाजाही की सुविधा प्रदान कर रहा है. इसके लिए उन्होंने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. बैठक में बीआरओ के प्रमुख अभियंता ब्रिगेडियर केपी पुरुषोथमनन, कर्नल विनोद सहित बीआरओ के अन्य अधिकारी और मनाली के एसडीएम भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:पब्बर नदी में गिरे 2 साल के मासमू का नहीं लगा सुराग, तलाशी अभियान जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details