ऊना: जिला ऊना में पागल कुत्ते को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है. शुक्रवार को उना मुख्यालय के साथ लगते गांव डंगोली में पागल कुत्ते ने महिलाओं समेत पांच लोगों को काट लिया. इसके अलावा तीन मवेशियों को भी काटा है जिसके चलते गांव में कुत्ते के आतंक से सभी लोग खौफजदा हैं. काटे गए लोगों में एक आठ वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार दिया गया.
पागल कुत्ते के संबंध में डंगोली के ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ कोई कार्रवाई अमल में लाई नहीं गई है. जानकारी के मुताबिक डंगोली गांव में एक पालतू कुत्ता पागल हो गया. जिसने गांव के करीब पांच लोगों को काट लिया. काटे गए पीड़ितों में आठ वर्षीय बच्चा भी शामिल है. देखते ही देखते कुत्ते ने ग्रामीणों को निशाना बनाने के बाद तीन मवेशी भी काट लिए.