हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पागल कुत्ते ने मचाया डंगोली में कोहराम, 8 साल के बच्चे समेत पांच लोगों को काट खाया - डंगोली में पागल कुत्ता

ऊना के साथ लगते गांव डंगोली में पागल कुत्ते ने महिलाओं समेत पांच लोगों को काट लिया. काटे गए लोगों में एक आठ वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. देखते ही देखते कुत्ते ने ग्रामीणों को निशाना बनाने के बाद तीन मवेशी भी काट लिए.

concept
concept

By

Published : Aug 27, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 7:07 PM IST

ऊना: जिला ऊना में पागल कुत्ते को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है. शुक्रवार को उना मुख्यालय के साथ लगते गांव डंगोली में पागल कुत्ते ने महिलाओं समेत पांच लोगों को काट लिया. इसके अलावा तीन मवेशियों को भी काटा है जिसके चलते गांव में कुत्ते के आतंक से सभी लोग खौफजदा हैं. काटे गए लोगों में एक आठ वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार दिया गया.

पागल कुत्ते के संबंध में डंगोली के ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ कोई कार्रवाई अमल में लाई नहीं गई है. जानकारी के मुताबिक डंगोली गांव में एक पालतू कुत्ता पागल हो गया. जिसने गांव के करीब पांच लोगों को काट लिया. काटे गए पीड़ितों में आठ वर्षीय बच्चा भी शामिल है. देखते ही देखते कुत्ते ने ग्रामीणों को निशाना बनाने के बाद तीन मवेशी भी काट लिए.

डंगोली ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक और आवारा कुत्ता भी पागल है, जिसे पकड़ने के लिए प्रशासन भी सहयोग करे. फिलहाल कुत्ते द्वारा काटे गए लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंच इलाज लिया है.

ये भी पढ़ें-पर्यटकों की पसंद बनते जा रहे हैं पत्थर-लकड़ी के बने भवन, पर्यावरण सरंक्षण में भी दे रहे योगदान

ये भी पढ़ें:कालीबाड़ी मंदिर में लगे हैं अद्भुत चित्र, खरीदने के लिए जर्मन स्कॉलर ने की थी ब्लैंक चेक की पेशकश

Last Updated : Aug 27, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details