कुल्लू: जिला में मौसम खुलते ही बीते एक सप्ताह से यातायात के लिए बंद जलोड़ी दर्रा को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचए) ने एक बार फिर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. एनएचए ने आनी के खनाग से बर्फ हटाने के लिए डोजर की तैनाती कर दी है.
करीब आठ किलोमीटर दायरे से बर्फ हटाने के बाद ही हाईवे-305 बसों की आवाजाही के लिए खुल पाएगा. बहरहाल, जिला के बाह्य सराज आनी-निरमंड की 58 पंचायतों की सवा लाख आबादी जिला मुख्यालय से अलग पड़ी है. वहीं, बंजार की ओर भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने खनाग से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी लगा दी है.
एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो तीन दिन के भीतर जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए बहाल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बुधवार को खनाग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बर्फ हटाने के लिए मशीनरी व मजदूरों को तैनात किया गया है.
गौर रहे कि दर्रे पर भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिसके चलते उपमंडल आनी के लोगों को जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने के लिए वाया शिमला होकर सफर करना पड़ रहा है. हालांकि बीते जलोड़ी दर्रे में टनल को लेकर एक हवाई सर्वे भी किया गया था, लेकिन अभी तक उसकी पूरी रिपोर्ट सामने नहीं आ सकी है. जलोड़ी दर्रे पर टनल बनने से लोगों को 12 माह कुल्लू से जुड़े रहने में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू में करोड़ों को नुकसान, 15 दिन में बहे करीब 9 करोड़ रुपये