आनीःआनी में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राइ रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टास्क फोर्स की बैठक हुई. उप मंडल आनी में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन 11 जनवरी को किया जाएगा. सरकार की ओर से आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जिस कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी जाएगी, वह पूरी तरह से सुरक्षित होगी.
सरकार पूरी सावधानी और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वैक्सीन को अनुमति देगी. एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग अफवाहें न फैलाएं और न ही गलत जानकारी पर विश्वास करें.
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइ रन के लिए 12 स्थान चयनित
उन्होंने कहा कि दोनों स्वास्थ्य खंडों में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन के लिए 12 स्थान चयनित किए गए हैं. इन स्थानों में लोगों को वैक्सीन देने के साथ चुनौतियां और दिक्कतों को दूर करने को लेकर अभ्यास किया जाएगा. वैक्सिनेशन के ड्राई रन लिए आनी में 8 स्थान और निरमंड में 4 स्थान चयनित किए गए हैं.
ड्राइ रन के लिए टीम गठित
आनी में बैठक के दौरान बीएमओ डॉ. भागवत मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन के ड्राई रन लिए 5 ऑफिसर की टीम होगी जो कर्मचारियों की मदद से ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उपमंडल के दोनों बीएमओ ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वैक्सीन को लेकर अफवाहें न फैलाएं और न ही गलत जानकारी पर विश्वास करें.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में 1.35 लाख कोरोना वॉरियर्स का निशुल्क होगा टीकाकरण