कुल्लू:जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 1,80,362 लाभार्थियों को चयन करके इन्हें सस्ता राशन प्रदान किया जा रहा है. यह जानकारी उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
उन्होंने कहा कि जिला के लिए इस योजना के तहत 2,34,926 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से 2,22,140 व शहरी क्षेत्रों से 12784 लाभार्थी चयनित किए जाने हैं. अभी कुल 54565 लाभार्थियों का चयन किया जाना शेष है. उपायुक्त ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अन्तोदय अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 3.20 रुपये प्रति किलो की दर से गंदम आटा, जबकि तीन रुपये की दर से हर महीने चावल का कोटा उपलब्ध करवाया जा रहा है. प्राथमिक गृहस्थियों को भी इसी दर से 2.800 किलोग्राम आटा प्रति व्यक्ति प्रतिमाह, जबकि दो किलोग्राम चावल उपलब्ध करवा जा रहे हैं.
योजना के तहत दिसम्बर 2020 से फरवरी 2021 तक जिला में कुल 1675 मीट्रिक टन चावल तथा 1234 मीट्रिक टन गंदम आटा लाभार्थियों में वितरित किया गया. बैठक में अवगत करवाया गया कि 1095 आंगनवाड़ियों के माध्यम से 29449 बच्चों व 5797 माताओं को पोषाहार उपलब्ध करवाया गया है.