कुल्लू:समता सैनिक दल का जिला स्तरीय अधिवेशन कुल्लू में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव पूर्ण चंद भाटिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता समता सैनिक दल नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने की.
राष्ट्रीय सचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी पूर्ण चंद भाटिया ने कहा कि समता सैनिक दल पूरे भारतवर्ष में सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद कर रहा है. यह दल समाज में जहां एकता स्थापित कर रहा है. वहीं, दलित समाज के दबे कुचले एवं पीड़ित लोगों के साथ अन्याय करने वालों के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर रहा है.
समता सैनिक दल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चल रहा है . साथ ही आने वाले 3 सालों में समता सैनिक दल पूरे भारत में 5 लाख से ज्यादा समता सैनिक तैयार करेगा.
समता सैनिक दल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव नागवान ने बताया कि समता सैनिक दल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन है. ये गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर पूरे भारतवर्ष में काम कर रहा है. इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए समता सैनिक दल का पहला अधिवेशन कुल्लू में रखा गया है. ये अधिवेशन अपने आप में महत्वपूर्ण है और बाबासाहेब के सपनों को साकार करने के लिए और बाबा साहेब की शिक्षा एवं मार्गदर्शन को धरातल पर उतारने का यह प्रयास है.