हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में जिला स्तरीय प्रेस दिवस आयोजित, मीडिया से नशा निवारण अभियान में योगदान की अपील - जिला स्तरीय प्रेस डे

जिला कुल्लू में शनिवार को जिला स्तरीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पत्रकारिता को लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ का दर्जा समाज ने दिया है.

कुल्लू में जिला स्तरीय प्रेस दिवस आयोजित

By

Published : Nov 16, 2019, 7:40 PM IST

कुल्लू: प्रेस दिवस के अवसर पर शनिवार को कुल्लू में जिला स्तरीय प्रेस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य सलाहकार रमेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता की सार्थक भूमिका आवश्यक है.

कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद की ओर से इस वर्ष के लिए सुझाए गए 'रिपोर्टिंग: व्याख्या, एक यात्रा' विषय पर व्यापक चर्चा की गई. इस अवसर पर मुख्यातिथि रमेश शर्मा ने कहा कि नशा हमारे युवाओं और घर-परिवार को बर्बाद कर रहा है. यह एक गंभीर समस्या है और इस बुराई को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं संजीदा है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक विशेष अभियान चलाया है.

वीडियो

मुख्यातिथि ने कहा कि हम इस बुराई को समाज से उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को प्रयत्न करने होंगे और इसमें मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है.

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष धनेश गौतम ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है. मीडिया को रिपोर्टिग करते समय काफी संवेदनशील होना चाहिए, जिससे विश्वसनीयता कायम रहे. उन्होंने कहा कि कलम के
सिपाहियों की कलम कभी कुंद नहीं होनी चाहिए और जो पत्रकार निर्भीक व स्टीक पत्रकारिता पर विश्वास रखता है, वह लंबे समय तक इस क्षेत्र में अपना योगदान कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details