हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू: ढालपुर में मनाया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस, CPS संजय अवस्थी ने फहराया तिरंगा, भव्य परेड की सलामी ली - हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम

हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता CPS संजय अवस्थी ने की. इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया और भव्य परेड की सलामी भी ली.

ढालपुर में मनाया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस
ढालपुर में मनाया गया जिला स्तरीय हिमाचल दिवस

By

Published : Apr 15, 2023, 5:41 PM IST

कुल्लू:76वां हिमाचल दिवस आज पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम जहां लाहौल स्पीति में मनाया गया, तो वहीं सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में भी हिमाचल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क, स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण संजय अवस्थी ने की. इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली.

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने 11 दिसंबर 2022 को कार्यभार संभाला था, इसके साथ ही प्रदेश में जन कल्याण एवं व्यवस्था परिवर्तन के नए युग शुरू हो गया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नव वर्ष के तोहफे के तौर पर 101 करोड़ रुपए के शुरुआती प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री शुभ आश्रय कोष की स्थापना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट में ही 1 लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस के तहत लाने का निर्णय लिया है. वहीं, 2 लाख 30 हजार महिलाओं को 1500 पेंशन देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है. हिमाचल एक ग्रीन स्टेट बने, इसको लेकर कार्य किया जा रहा है और आने वाले समय में इसको कैसे आगे बढ़ाया जाए, इसको लेकर भी प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सड़कों का जंजाल है. हर गांव तक तक स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़कों की सुविधा है. लेकिन यह सुविधा हर व्यक्ति तक पहुंचे इसको लेकर मौजूदा सरकार कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें:Himachal Day 2023: हिमाचल दिवस पर CM का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत DA की घोषणा, स्पीति की महिलाओं को आजीवन पेंशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details