कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते लोकसभा सांसद मण्डी संसदीय क्षेत्र प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों से विकास के लक्ष्यों को समय के भीतर पूरा करने निर्देश दिये. उन्होंने केन्द्र सरकार प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा करते कहा कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए गये मामलों को गंभीरता से तथा इनका शीघ्र निपटान सुनिश्चित करें ताकि लाभार्थी और आम जनता को इन योजनाओं से लाभा हो सके.
लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश:दरअसल, सांसद ने कहा कि लक्ष्यों को समय पर पूरा न करने के कारण योजनाओं और विकास का लाभ समय पर लोगों को नहीं मिल पाता, इसलिये हमेशा यह कोशिश किया जाना चाहिए कि विकास योजनाओं का इंप्लीटेशन समय से और सही ढंग से हो. उन्होंने कहा कि यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है और अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास करें. उन्होंने बिजली, पानी, और सड़कों से सम्बंधित सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं को गंभीरता से विचार कर समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने नाही तथा लोक निर्माण विभाग के के अधिकारियों को गैर सरकारी सदस्यों द्वारा उठाए मामलों पर संयुक्त रूप से मोके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि लोगों की समस्याओं का शीघ्र हल किया जा सके.
जिले में 97969 मनरेगा के जाॅब कार्डधारक:उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट कम करने के तथा बॉयोमेट्रिक हाज़री लगाने से लोगों के लिए कार्य करना जटिल हो गया है ,जिसके लिए प्रशासन तथा संबंधित विभाग द्वारा एक विस्तृत टिप्पणी बनाकर भेजी जाए ताकि इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उचित प्रकार से रखा जा सके. वही बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला में 97969 मनरेगा के जाॅब कार्डधारक हैं और 29250 परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया. जिसमें अभी तक 4 लाख 36 हजार 143 लाख कार्य दिवस पूरे गये हैं. इन कार्यों पर मनरेगा में अभी तक 12 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.