हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धाऊगी वार्ड में होगा एक समान विकास:  विभा सिंह

जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने कहा कि धाऊगी वार्ड में विकास के नए द्वार खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है बल्कि यहां की जनता की जीत है, क्षेत्र की जीत है. धाऊगी वार्ड में एक समान विकास होगा और किसी भी पंचायत से कोई भेदभाव नहीं होगा.

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य विभा सिंह
फोटो

By

Published : Feb 28, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 9:33 PM IST

कुल्लू:लारजी में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने कहा है कि धाऊगी वार्ड में विकास के नए द्वार खोले जाएंगे. इससे पहले बंजार विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों लोगों ने उनका यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया. उनके साथ इस दौरान पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, कुल्लू नप के पार्षद दानवेंद्र सिंह व पूर्व जिप सदस्य हितेश्वर सिंह भी मौजूद रहे.

वीडियो

धाऊगी वार्ड में होगा एक समान विकास

जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने ऐलान किया कि धाऊगी वार्ड में एक समान विकास होगा और किसी भी पंचायत से कोई भेदभाव नहीं होगा. उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया कि पहले उन्हें रिकॉर्ड जीत दिलवाई और अब भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं है बल्कि यहां की जनता की जीत है, क्षेत्र की जीत है.

समस्याओं का मौके पर किया समाधान

विभा सिंह ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि समस्त धाऊगी वार्ड की जनता की है. बैठक में 21 पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के अलावा सैंकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित रहे. विभा सिंह ने धाऊगी वार्ड के कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक धाम का आयोजन रखा और सैंकड़ों लोगों ने धाम का भी लुत्फ उठाया.

जिला परिषद सदस्य विभा सिंह ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: अपना वजूद खो रही टांकरी, यतिन ने संभाला लिपि को बचाने का जिम्मा

Last Updated : Feb 28, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details