हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू अस्पताल में भाजयुमो न लगाया रक्तदान शिविर, 45 से अधिक युवाओं ने किया ब्लड डोनेट - kullu latest news

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भाजयुमो ने 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत रक्तदान शिविर लगाया. जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवल नेगी ने बताया कि युवा मोर्चा की ओर से 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयां व अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

kullu
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 3:53 PM IST

कुल्लूःक्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भाजयुमो ने 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत रक्तदान शिविर लगाया. इस रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा से जुड़े 45 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया. वहीं, जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा व जिला कुल्लू भाजयुमो के अध्यक्ष नवल नेगी विशेष रूप से मौजूद रहे.

बीजेपी पदाधिकारियों ने रक्तदान शिविर के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में युवा मोर्चा की ओर से आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में खून की कमी को दूर करना है. रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों को भी राहत मिलेगी.

वीडियो..

ब्लड बैंक में खून की कमी होगी दूर

जिला कुल्लू भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवल नेगी ने बताया कि युवा मोर्चा की ओर से 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयां व अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. वहीं, रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक को भी रक्तदान शिविर से काफी राहत मिलेगी. आगामी दिनों में भी युवा मोर्चा के द्वारा इस तरह के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

गौर रहे कि इसके अलावा भाजपा संगठन के द्वारा कोरोना संक्रिमत मरीजों के घर-घर दवा पहुंचाने और भोजन पहुंचाने का कार्यक्रम चलाया गया है.

ये भी पढ़ेंः-कुल्लू शहर के 11 वार्डों में सेनिटाइजेशन शुरू, दमकल विभाग की ली जा रही मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details