हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 लाख गांवों तक पहुंच बनाएंगे भाजपा कार्यकर्ता, आवश्यक सामग्री पहुंचाने का करेंगे काम: भीम सेन शर्मा - Kullu latest news

आगामी 30 तारीख तक सेवा ही संगठन नारे को चरितार्थ करते हुए पूरे देश में 1 लाख गांवों तक भाजपा कार्यकर्ता अपनी पहुंच बनाएंगे. वहीं, मेडिकल किट भी होम आइसोलेट मरीजों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगें. ये बात कुल्लू में जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कही.

BJP handed over home isolation kit to Chief Medical Officer kullu
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 5:02 PM IST

कुल्लूः जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से भेजी होम आइसोलेट किट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आशा वर्कर को सौंपी. इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि ऐसी 100 होम आइसोलेशन किट कुल्लू पहुंची है, जिन्हें होम आइसोलेट कोरोना मरीजों तक आशा वर्करों द्वारा पहुंचाए जाना है. जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा कहा कि आगामी 30 तारीख तक सेवा ही संगठन नारे को चरितार्थ करते हुए पूरे देश में 1 लाख गांवों तक भाजपा कार्यकर्ता अपनी पहुंच बनाएंगे और आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगें.

इन जगहों पर तीनों टीमें रवाना

भीम सेन शर्मा ने कहा कि कुल्लू में इसके वितरण के लिए आज 3 टीमें रवाना की गई है. जो कुल्लू, भुंतर, गांधीनगर, अखाड़ा बाजार, हनुमान बाग, सुल्तानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों को बांटेंगी. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के सैकड़ों बूथों पर 30 मई को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा.

वीडियो..

वहीं, बूथ स्तर पर जनमानस से आग्रह किया जाएगा कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और होम आइसोलेट मरीजों तक जरूरत का सामान पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान जनता के बीच फेस कवर, सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक सामान भी वितरित किया जाएगा.

142 वैक्सीनेशन सेंटर पर जन सेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

भीम सेन शर्मा ने कहा जिला भाजपा के पदाधिकारी मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में अपनी समर्पित निधि अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 142 वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपा के कार्यकर्ता किसी ने किसी माध्यम से जन सेवा में जुटे हुए हैं. जहां एक ओर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. वहीं, वैक्सीनेशन सेंटर तक के बुजुर्गों को पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता माध्यम बने हैं.

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से भेजी गई मोबाइल मेडिकल यूनिट में मौजूद हेल्थ किट को भी वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सुपुर्द किया.

ये भी पढ़ें-राजगढ़: 4 माह के बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्यों ने जीती कोरोना से जंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details