कुल्लूः जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने प्रदेश सरकार की ओर से भेजी होम आइसोलेट किट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आशा वर्कर को सौंपी. इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि ऐसी 100 होम आइसोलेशन किट कुल्लू पहुंची है, जिन्हें होम आइसोलेट कोरोना मरीजों तक आशा वर्करों द्वारा पहुंचाए जाना है. जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा कहा कि आगामी 30 तारीख तक सेवा ही संगठन नारे को चरितार्थ करते हुए पूरे देश में 1 लाख गांवों तक भाजपा कार्यकर्ता अपनी पहुंच बनाएंगे और आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगें.
इन जगहों पर तीनों टीमें रवाना
भीम सेन शर्मा ने कहा कि कुल्लू में इसके वितरण के लिए आज 3 टीमें रवाना की गई है. जो कुल्लू, भुंतर, गांधीनगर, अखाड़ा बाजार, हनुमान बाग, सुल्तानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों को बांटेंगी. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के सैकड़ों बूथों पर 30 मई को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा.
वहीं, बूथ स्तर पर जनमानस से आग्रह किया जाएगा कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और होम आइसोलेट मरीजों तक जरूरत का सामान पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान जनता के बीच फेस कवर, सैनिटाइजर व अन्य आवश्यक सामान भी वितरित किया जाएगा.