कुल्लू: जिला कुल्लू में ऑटो चालकों को जिला प्रशासन की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है. प्रशासन ने ऑटो चालकों को ऑटो में एक सवारी ले जाने की अनुमति प्रदान की है, जिससे अब घाटी के ऑटो चालकों ने राहत की सांस ली है.
जिला कुल्लू में ऑटो चालक लंबे समय से ऑटो चलाने की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन कुछ नियमों का हवाला देकर प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही थी. सोमवार को जिला प्रशासन व ऑटो यूनियन के बीच एक बैठक का भी आयोजन किया गया. इस बैठक में ऑटो चालकों को एक सवारी के साथ ऑटो चलाने की अनुमति दे दी गई.
वहीं, ऑटो चालकों से केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया. ऑटो में सवारी ले जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. वहीं, एक से अधिक सवारी बैठाते हुए ऑटो चालक के पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं ऑटो यूनियन ने भी जिला प्रशासन के इस निर्णय पर संतोष जताया है.