कुल्लूः देश के निचले इलाकों में भारी गर्मी के चलते जहां रोजाना हजारों सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, वहीं, कुछ पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से आए सैलानी गुंडागर्दी करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कई पर्यटन स्थलों से इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है, जिसमे पर्यटक स्थानीय लोगों से उलझते नजर आए. न केवल उलझते बल्कि कई जगहों पर तो गोलियां तक चली है और रॉड से मारपीट भी की गई.
बीते दिन भी भुंतर के पास एक टिपर चालक को हरियाणा के कुछ युवकों ने पीट दिया ता. वहीं, मंडी के समीप भी गाड़ी को जगह देने के मामले में सैलानियों ने हवाई फायर भी किए. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है, लेकिन शांत हिमाचल में हवाई फायर व लोहे की रॉड के साथ मारपीट की घटना पेश आना स्थानीय लोगों के लिए दहशत फैला रहा है.
जिला कुल्लू के भुंतर के समीप हरियाणा के कुछ पर्यटकों ने स्थानीय चालक को पास ना देने के मामले में लोहे की रॉड से जमकर पीटा, हालांकि जब स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को ऐसा करने से मना करना चाहा तो वे ग्रामीणों से भी उलझ पड़े.