हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवभूमि में नहीं थम रहे पर्यटकों की गुंडागर्दी के मामले, शांत वादियों में अराजकता फैला रहे सैलानी - मनाली

कई पर्यटन स्थलों से इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है, जिसमे पर्यटक स्थानीय लोगों से उलझते नजर आए. न केवल उलझते बल्कि कई जगहों पर तो गोलियां तक चली है और रॉड से मारपीट भी की गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 12, 2019, 10:46 AM IST

कुल्लूः देश के निचले इलाकों में भारी गर्मी के चलते जहां रोजाना हजारों सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, वहीं, कुछ पर्यटन स्थलों पर बाहरी राज्यों से आए सैलानी गुंडागर्दी करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कई पर्यटन स्थलों से इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है, जिसमे पर्यटक स्थानीय लोगों से उलझते नजर आए. न केवल उलझते बल्कि कई जगहों पर तो गोलियां तक चली है और रॉड से मारपीट भी की गई.

फाइल फोटो

बीते दिन भी भुंतर के पास एक टिपर चालक को हरियाणा के कुछ युवकों ने पीट दिया ता. वहीं, मंडी के समीप भी गाड़ी को जगह देने के मामले में सैलानियों ने हवाई फायर भी किए. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है, लेकिन शांत हिमाचल में हवाई फायर व लोहे की रॉड के साथ मारपीट की घटना पेश आना स्थानीय लोगों के लिए दहशत फैला रहा है.

जिला कुल्लू के भुंतर के समीप हरियाणा के कुछ पर्यटकों ने स्थानीय चालक को पास ना देने के मामले में लोहे की रॉड से जमकर पीटा, हालांकि जब स्थानीय लोगों ने पर्यटकों को ऐसा करने से मना करना चाहा तो वे ग्रामीणों से भी उलझ पड़े.

फाइल फोटो

जिसके चलते ग्रामीणों ने मिलकर हरियाणा के युवकों की जमकर पिटाई भी की. जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की है. ऐसे में शांत राज्य में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की दादागिरी से स्थानीय लोगों में भी डर फैल गया है कि आखिर यह पर्यटक अपने साथ हथियार लेकर कैसे हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं.

डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि हरियाणा के पर्यटकों ने पहले स्थानीय टिप्पर चालक को बुरी तरह से पीटा था. वहीं, उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उन सभी पर्यटकों की पिटाई की है. जिस पर पुलिस ने क्रॉस एफ आईआर दर्ज की है. पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है.

अब सवाल कई उठते है कि आखिर हिमाचल के अंदर पर्यटक हथियार कैसे ला रहे हैं, क्या प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था इतनी नाजूक है कि कोई भी हथियारों के साथ देवभूमि में प्रवेश कर सकता है, क्या स्थानीय पुलिस इन घटनाओं से सबक ले रहा है, इन सभी सवालों के जवाब फिलहाल कोई नहीं दे पा रहा है.

पढ़ेंः हिमाचल में यूपी के पुलिस वाले की दबंगई, मंडी में बीच बाजार चला दी गोली

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details