कुल्लू: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुए परिवहन और पीडब्ल्यूडी मंत्रियों के राष्ट्रीय ऑनलाइन सम्मेलन में ट्रांसपोर्ट सेक्टर को लेकर लंबी चर्चा हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी हिस्सा लिया.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से बखूबी निपट रहा है और इस संकट के बीच आर्थिक गतिविधियों को भी पटरी पर लाने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट क्षेत्र किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है और कोरोना संकट के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उचित कदम उठाए गए हैं.
गोविंद सिंह ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ अब आर्थिक मोर्चे पर भी बड़ी लड़ाई के लिए देश तैयार है. उन्होंने कहा कि बड़े एवं छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही में अनावश्यक व्यावधान नहीं होना चाहिए, क्योंकि ऐसे वाहनों के रुकने से आर्थिक गतिविधियों में भी ठहराव आ जाता है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. इस संबंध में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों से भी चर्चा की जाएगी.