कुल्लू: जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा ने सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को सर्दी के मौसम के मद्देनजर जिला के बर्फबारी वाले क्षेत्रों के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. सर्दी के मौसम के लिए जिला में सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. ऋचा वर्मा ने ये निर्देश दिए.
डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे से वाहनों की आवाजाही बंद है और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान ने मढ़ी और कोकसर में बचाव चैकियां स्थापित कर दी हैं. निर्माणाधीन रोहतांग सुरंग में कंक्रीटिंग का कार्य आरंभ होने के कारण अब कोई भी यात्री-वाहन सुरंग से नहीं गुजार सकेगा.
ऋचा वर्मा ने बिजली बोर्ड और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान बिजली और पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे के अधिकारियों को इन क्षेत्रों विशेषकर जलोड़ी दर्रे के आस-पास पर्याप्त मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए.