हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu News: ढालपुर पहुंचे शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद, विकास कार्यों का लिया जायजा

कुल्लू के ढालपुर में अमृत योजना के तहत काम किया जा रहा है. ढालपुर में शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद (Director of UDD Gopal Chand) ने विकास कार्यों का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि नए प्रोजेक्ट को तरजीह दी जाएगी.

Gopal Chand reviewed development works in Dhalpur
ढालपुर पहुंचे शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद

By

Published : May 12, 2023, 5:23 PM IST

Updated : May 12, 2023, 8:46 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में शहरी विकास विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा (Gopal Chand reviewed development works in Dhalpur) लिया. तो वही नगर परिषद के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी ओर से जो भी नए प्रोजेक्ट विभाग को भेजे जाएंगे. उन्हें तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा निदेशक गोपाल चंद ने अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के द्वारा शहर में जो कार्य किए गए हैं, उनका भी निरीक्षण किया गया.

विभिन्न स्थानों का किया औचिक निरीक्षण: निदेशक गोपाल चंद ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद के सदस्यों से बात की और विभिन्न स्थानों का औचिक निरीक्षण भी किया. नगर परिषद द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत बेहद अच्छा काम किया गया है और उम्मीद है कि अब इस योजना के दूसरे चरण में भी कुल्लू नगर परिषद बेहद सारे विकासात्मक कार्य करेगी. साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर भी भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं बताई है. जिसके समाधान को लेकर भी अब काम किया जाएगा और कुल्लू के विकास को लेकर आने वाले नगर परिषद के प्रोजेक्ट्स को जल्द शुरू करने के प्रयास किए जानेंगे.

कर्मचारियों को सैलरी देना हो रहा मुश्किल:नगर परिषद के प्रधान गोपाल कृष्ण महंत ने बताया की विभाग के निदेशक द्वारा निरीक्षण किया गया है. कुल्लू नगर परिषद ने भी अपनी समस्याएं उन्हें बताई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद वित्तीय घाटे से गुजर रही है और नगर परिषद की कमाई के साधन कम है. जिसके चलते नगर परिषद को अपने कर्मचारियों को सैलरी तक देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान नगर परिषद की कमाई बढ़ने के लिए आज अलग अलग योजनाओं को लेकर चर्चा की गई है और नए विकासात्मक कार्य आगे बढ़ाने को लेकर भी निदेशक द्वारा सभी सदस्यों से बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू: बैसाखी की छुट्टी पर भी खुला रहेगा ढालपुर अस्पताल, मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर लिया गया फैसला

Last Updated : May 12, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details