हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुनहों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई बैंकिंग की जानकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा करसोग के कुनहों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा करसोग ने शुक्रवार को उपमंडल के कुनहों गांव में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया. नाबार्ड की ओर से संचालित इस वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को बैकिंग के टिप्स दिए गए.

karsog latest news, करसोग लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 6, 2021, 8:15 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा करसोग के कुनहों में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया. इसमें प्रबंधक आलोक ठाकुर ने ग्रामीणों को बैक की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा करसोग ने शुक्रवार को उपमंडल के कुनहों गांव में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया. नाबार्ड की ओर से संचालित इस वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को बैकिंग के टिप्स दिए गए.

इसमें लोगों को बैंक के जमा और ऋण योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पीएमजेजेबीबाय पीएमएसबीवाई , कैशलेस बैंकिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया. लोगों को ऋण को सही समय मैं वापस करने पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया, ताकि ग्रामीण ब्याज पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठा सके.

सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी

इस शिविर में कुनहों सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने हिसा लिया. बैंक के प्रबंधक प्रबंधक आलोक ठाकुर ने लोगों को बैंक की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने लोगों बैंक में पैसा जमा करने पर दिए जाने वाली ब्याज दरों के बारे में भी बताया. इस दौरान लोगों को बैंकों में ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी खासी रही.

ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

बैंक प्रबंधक आलोक ठाकुर ने बताया कि लोगों तक जानकारी पहुंचाने तक समय समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत कुनहों में भी शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

ये भी पढ़ें-'जयराम सरकार का बजट निराशाजनक, कर्ज की बैसाखियों के सहारे चलेगी सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details