कुल्लू:जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के स्पीति क्षेत्र में अब व्यापक स्तर पर ढिंगरी मशरूम की खेती की जाएगी. कृषि एवं जनजातीय प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने एडीसी कार्यालय में विभिन्न विभागों के कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान इस बात की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि स्पीति में ढिंगरी मशरूम की फसल को यहां पर विकसित करने के लिए कार्य तीव्र गति से चला रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि 50 किसानों को मशरूम की खेती करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है और हॉर्टिकल्चर विभाग ने प्रशिक्षित किसानों को ढिंगरी मशरूम के स्पून तैयार कर वितरित कर दिये हैं.
स्पीति में पर्यटन का बहुत बड़ा कारोबार है. अभी तक चिचिम कलजग लादे प्रगतिशील किसान ढिंगरी मशरूम की खेती पिछले कुछ सालों से कर रहा है. उसके सारे प्रयोग सफल हुए हैं और लो सालाना 150 किलो से अधिक मशरूम की पैदावार कर रहा है. अपनी पूरी फसल को स्पीति के होटल होम स्टे में ही बेच देता है.
रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि स्पीति का तापमान मशरूम की पैदावार के के लिए उपयुक्त है. ऐसे में स्पीति के हर गांव में मशरूम की खेती की जा सकती है. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित किसान इस बार ढिंगरी मशरूम की खेती करेंगे.
साथ ही साथ किस तरह और पैदावार को बढ़ाया जा सकता है, इसके लिए भी कार्य करेंगे. घाटी में ढिंगरी मशरूम की पैदावार बढ़ने पर प्रदेश के अन्य जिलों और प्रदेश से बाहर भी इसे बेचने का प्रयास किया जाएगा. मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि सभी किसानों को मुफ्त में ढिंगरी मशरूम की स्पून दी गई है.