कुल्लू:24 अक्टूबर में जहां देशभर में विजयदशमी के साथ दुर्गा पूजा का समापन हो जाएगा. वहीं, इस दिन कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुरुआत होने जा रहा है. इसको लेकर ढालपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कुल्लू दशहरा उत्सव समिति ने मेले की तैयारी को लेकर जानकारी दी. समिति ने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भाग लेने के लिए 15 देशों के कलाकार ढालपुर पहुंच चुके हैं. इसको लेकर कला केंद्र के अलावा प्रदर्शनी मैदान में भी सांस्कृतिक मंच तैयार किया गया है. जहां पर दोपहर के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चर रिलेशन विभाग से भी अधिकारी यहां पर पहुंचे हैं. 7 दिनों तक 15 देशों की संस्कृति से स्थानीय लोगों भी रूबरू होंगे. इसके अलावा 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे के बाद कार्निवल परेड का भी आयोजन किया जाएगा. उसमें भी बाहरी देश के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों को भी इस बार दशहरा उत्सव के साथ जोड़ा जाएगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी 3 दिनों तक जिला कुल्लू में रहेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू कुल्लू के पास काईस धार ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. यहां पर वन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिकल कार्ट भी सैलानियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए बाजारों को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दशहरा उत्सव का शुभारंभ करेंगे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कुल्लू दशहरा का समापन करेंगे.
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि देवी-देवताओं के शिविरो में भी बेहतर व्यवस्था की गई है. ढालपुर मैदान में हाई मास्ट लाइट का भी प्रबंध किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस जवान जगह-जगह तैनात किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर बनाई गई है. उन्होंने बताया कि दशहरा में अमेरिका रूस, रोमानिया, कजाकिस्तान, क्रोएशिया, वियतनाम, ताइवान, थाईलैंड, पनामा, ईरान, मालदीव, मलेशिया, केन्या, घाना और इथोपिया की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें:International Kullu Dussehra: दुर्गा पूजा समापन के साथ होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज, जानें क्या है धार्मिक मान्यता और महत्व?