रामपुर:हिमाचल प्रदेश का दूसरा नाम देवभूमि है. हिमाचल को यूं ही देव भूमि नहीं कहा जाता है, यहां लगभग हर गांव व कुटुंब में देवी देवताओं के मंदिर विराजमान हैं. अपने-अपने इष्ट देवताओं के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा व अटूट आस्था है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न गांवों में हमेशा देव परंपराओं का पालन किया जाता है. देवताओं में सम्मान में ग्रामीण साल भर समय-समय पर विभिन्न मेलों का आयोजन करते हैं. इस दौरान ग्रामीण अपनी लोक संस्कृति के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं. वहीं, इन मेलों द्वारा युवा पीढ़ी को अपनी देव व लोक संस्कृति को करीब से जानने का अवसर प्राप्त होता है.
दौरे पर आनी के आराध्य देव:हिमाचल प्रदेश में कुल्लू दशहरा, चंबा का मिंजर मेला और रामपुर का लवी मेला अपनी लोक व देव संस्कृति के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है. कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में भी इन दिनों यहां के आराध्य गढपति देवता शमशरी महादेव 7 साल के लंबे अंतराल के बाद गत 13 अगस्त से अपने अधिकार क्षेत्र के 45 गांवों के दौरे पर निकले हैं. शुक्रवार को देवता अपने लाव लश्कर के साथ आनी के गांव कोहिला पहुंचे. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने प्राचीन परंपरा अनुसार उनका भव्य स्वागत किया.