हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवेंद्र नेगी ने नसोगी जिला परिषद वार्ड से भरी हुंकार, कहा: समर्थकों के कहने पर लिया फैसला - panchayat election in kullu

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने जिला परिषद वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये हामी भर दी है. नेगी ने कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद के नसोगी वार्ड से टिकट मांगा था. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. जिसके चलते समर्थक इकट्ठा होकर देवेंद्र नेगी को मनाने उनके घर पहुंचे और चुनाव लड़ने के लिए जोर डाला.

नसोगी जिला परिषद वार्ड
नसोगी जिला परिषद वार्ड

By

Published : Dec 27, 2020, 3:56 PM IST

कुल्लूःआखिरकार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी ने जिला परिषद वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये हामी भर दी है. शनिवार को देवेंद्र नेगी के समर्थक जमा हुए. समर्थक इकट्ठा होकर देवेंद्र नेगी को मनाने उनके घर पहुंचे और चुनाव लड़ने के लिए जोर डाला.

समर्थकों ने की रिश्ता तोड़ने की बात

कई समर्थकों ने तो चुनाव न लड़ने की सूरत में देवेंद्र नेगी से रिश्ता तोड़ने तक की बात भी कह डाली. इसके बाद देवेंद्र नेगी को मानना पड़ा और वो जिला परिषद वार्ड से चुनाव लड़ने के लिये तैयार हुए.

पार्टी से नहीं मिला टिकट

गौर रहे कि देवेंद्र नेगी ने कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद के नसोगी वार्ड से टिकट मांगा था. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. देवेंद्र नेगी ने कहा कि पार्टी में अंदरखाते उन्हें कांग्रेस का सशक्त उम्मीदवार बताया जा रहा था. लेकिन किसी कारण से पार्टी की बैठक के दौरान उनका टिकट काट दिया गया. जिसके चलते वह बैठ गए थे. लेकिन समर्थकों के रोज दर्जनों फोन आते रहे. समर्थकों का कहना है कि वो चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

घर पर पहुंचे दर्जनों समर्थक

काथी, कुकड़ी, बंगाणी, शनाग, पारशा, पतलीकूहल, 15 मील और बड़ाग्रां से आए. दर्जनों समर्थकों ने शनिवार को उन्हें घर आकर चुनाव लड़ने को कहा. समर्थकों के आग्रह को न टाल पाने के चलते उन्होंने नसोगी वार्ड से जिला परिषद चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके लिए रणनीति भी बनाई गई.

ये भी पढ़ें:सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details