कुल्लू:देश-दुनिया में अपने प्राकृतिक सौंदर्य (Natural Beauty) के लिए मशहूर जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikarn Valley) एक ऐसी जगह है, जहां पर देसी से अधिक विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं. यहां के ग्रामीण इलाकों में हर जगह विदेशी सैलानी हर साल नजर आते हैं. मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण-कसोल दुनिया भर में प्रसिद्ध होने के बावजूद भी आज तक विकसित नहीं हो पाई है. अब इन्हें विकसित करने का दारोमदार भी बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों पर छोड़ दिया गया है.
बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों के वाहनों को अब मणिकर्ण आने के लिए टैक्स देना होगा. इस टैक्स के पीछे यह तर्क रखा गया है कि इससे जमा होने वाले पैसे से कसोल पंचायत व मणिकर्ण पंचायत का सर्वांगीण विकास किया जाएगा. यहां सैलानियों के लिए आधारभूत सुविधाएं भी जुटाई जाएगी, लेकिन प्रश्न यह भी पैदा हो रहा है कि क्या इतने सालों में विश्व प्रसिद्ध कसोल व मणिकर्ण का विकास आखिर क्यों नहीं हो पाया.
मणिकर्ण व कसोल के विकास के लिए अब जिला प्रशासन ने सूमा रोपा में एक टैक्स बैरियर भी स्थापित कर दिया गया है. जहां पर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से साडा विकास शुल्क (Special Area Development Authority ) लिया जा रहा है. आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पंजीकृत वाहनों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले दो पहिया वाहन का प्रवेश शुल्क 50 रुपये, कार के लिए 100 रुपये, एसयूवी वाहनों के लिए 300 रुपये तथा सभी प्रकार की बसों व बड़े वाहनों के लिए 500 रुपये शुल्क रखा गया है.
जिला प्रशासन के जारी आदेशों के अनुसार मणिकर्ण व कसोल घाटी (Kasol Valley) धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से एक प्रसिद्ध स्थल है. इस स्थल के पर्यावरण को सुरक्षित करने व मूलभूत सुविधाओं का सृजन करने तथा अन्य विकास कार्यों के लिए निधि की आवश्यकता है. ऐसे में बीते दिनों बैठक में यह निर्णय लिया गया कि साडा क्षेत्र को सभी प्रकार से विकसित करने और इसके सौंदर्य को बनाए रखने के लिए धनराशि का सृजन करना भी काफी जरूरी है.