हिमाचल में आपदा के बाद तबाही का मंजर शिमला:प्रकृति पर जब अपने पर आ जाए है तो उसका क्या हश्र होता है? इसकी झलक हिमाचल से आई आपदा की तस्वीरों को देखकर मिलता है. यहां आये जल तांडव की तस्वीरें जिसने भी देखी यकीन मानिए उसका दिल दहल उठा. इस जल प्रलय के आगे क्या पुल, क्या घर और क्या सड़कें सब तिनके की तरह बह गए.. प्रकृति के इस रौद्र रूप के सामने बड़े से बड़ा पहाड़ भी धराशायी हो गया. वहीं, प्रदेश में आई आपदा के बाद अब हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर है. किसी की जीवन भर की कमाई इस जल तांडव की भेंट चढ़ गया तो,.. किसी के सपनों का आशियाना हमेशा-हमेशा के लिए उजड़ गया. बस अब इन बेबस लोगों के आंखों में सिबाए दर्द के कुछ और नहीं बचा है.
मनाली शिमला हाईवे आपदा की भेंट चढ़ा आपदा के बाद तबाही का मंजर: हिमाचल में आई इस आपदा के बाद हर तरफ से सिर्फ और सिर्फ विनाश की तस्वीरें सामने आ रही है. जल सैलाब के बाद प्रदेश के सड़कों का क्या हाल है. जरा इन तस्वीरों में देखिए. ये है शिमला-मनाली हाईवे जिसे आसमान से आई आफत अपने साथ बहा ले गई. ये हाल प्रदेश की सिर्फ एक सड़क की नहीं है. बल्कि डिजास्टर के बाद से राज्य में सैंकड़ों रोड बंद पड़ी है. कुछ ऐसा ही हाल है चंडीगढ़-मनाली हाईवे का जहां पहाड़ से गिरा मलबा रास्ता रोके खड़ा है. पिछले 5 दिनों से यह हाईवे बंद है और सैंकड़ों पर्यटक यहां फंसे पड़े हैं.
हिमाचल की लाइफलाइन पर लगा ब्रेक: प्रदेश में आई हाहाकारी बाढ़ अपने साथ सैंकड़ों घर बहा ले गई. सड़कें बंद होने से प्रदेश की लाइफलाइन पर मानों जैसे ब्रेक लग गई है. हिमाचल में मची इस तबाही के बाद अब सरकार और प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती जीवन को पटरी पर लाना है. सैंकड़ों सड़क, पेयजल परियोजना, बिजली आपूर्ति बहाल करने के अलावा, बाढ़ प्रभावितों तक मदद पहुंचाना भी एक बड़ा टास्क है. जिससे के लिए लगातार राहत बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. वहीं, जल सैलाब के बीच राजधानी शिमला में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है.
हिमाचल जल प्रलय में बही सड़कें जल सैलाब में धराशायी हुआ मकान आपदा से मिले दर्द का भूलाना मुश्किल: हिमाचल में ऐसा प्रलयकारी बाढ़ पहले ही शायद कभी किसी ने नहीं देखा. हालात ये हैं कि प्रदेश के हर ग्राम पंचायत इस आपदा से त्रस्त है. सड़क कनेक्टविटी खत्म होने से लोगों के साथ-साथ शासन प्रशासन की भी मुसीबत बढ़ गई है. वहीं, प्रदेश सरकार लगातार लोगों तक राहत पहुंचाने की कोशिश में जुटी है. हिमाचल में आई आसमानी आफत से राज्य को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. आपदा के बाद मची तबाही से निपटने में सरकार और प्रशासन की टीम जुटी है. ऐसे में आने वाले वक्त में जनजीवन भले ही सामान्य हो जाए, लेकिन इस आपदा में अपना सबकुछ गंवाने वालों का लोगों का दर्द शायद ही भर पाएगा.
मनाली शिमला हाईवे आपदा की भेंट चढ़ा ये भी पढ़ें:Video: बाढ़ ने बदल दिया मनाली का नक्शा, बारिश थमने के बाद दिखा तबाही का मंजर