कुल्लू: जिला उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने शुक्रवार को कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियों और सफाई व्यवस्था को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद कुल्लू व नगर पंचायत भुंतर सहित संबंधित अधिकारियों को शहर के आस-पास स्वच्छता को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं.
उपायुक्त ने कहा कि दशहरा महोत्सव में हजारों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी कुल्लू आते हैं, जो यहां कि समृद्ध संस्कृति को अपने कैमरे में कैद करके दूर तक इसका बखान करते हैं. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गंदगी को लेकर आए दिन नए-नए प्रयोग करने के बाद भी कहीं न कहीं कमी रह जाती है.उपायुक्त ने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान सैकड़ों टन कूड़ा एकत्र होता है और इस बार कचरे का सौ फीसदी निदान सुनिश्चित किया जाएगा.
नगर परिषद सफाई व्यवस्था को दे प्राथमिकता
डीसी ने नगर परिषद व नगर पंचायतों को उनके अधीन क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था को प्राथमिकता प्रदान करने को कहा है. उन्होंने कहा कि घर-घर से सूखा और गीला कूड़ा हर रोज एकत्र करने के कार्य को सुव्यवस्थित व नियमित किया जाना चाहिए. उपायुक्त ने कुल्लू शहर में जिंगल वाहनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के नगर परिषद के प्रयासों की सराहना भी की. डॉ. ऋचा वर्मा ने सभी पार्षदों से सहयोग करने की अपील की है कि वे अपने-अपने वार्डों में स्वयं सफाई कार्यों की निगरानी करें और अपने वार्ड को सबसे स्वच्छ वार्ड बनाएं.