हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ विशेष अभियान में डीसी कुल्लू ने युवाओं से की ये अपील - नशे के खिलाफ सहयोग करें पुलिस का

कुल्लू को नशे से मुक्त कराने के लिए उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा ने घाटी के लोगों से पुलिस को सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने यह बात एक महीने तक चले नशे के खिलाफ विशेष अभियान के समापन समारोह में डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने युवाओं से खेलकूद आदि में आगे आकर शहर और देश का नाम रोशन करने को कहा.

special campaign against drugs in Kullu
नशे के खिलाफ करें पुलिस का सहयोग,खेलकूद में नाम रोशन करें युवा

By

Published : Dec 16, 2019, 10:08 AM IST

कुल्लू: नशे से युवा पीढ़ी दूर रहे और तस्करों के खिलाफ लोग आगे आकर सहयोग करें. इस बात की अपील उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने जिले के लोगों से की है. उन्होंने यह बात नशीले पदार्थों और मादक द्रव्यों के खिलाफ एक माह के विशेष अभियान के समापन अवसर पर डिग्री कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही.

उन्होंने कहा बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभिभावक और शिक्षक विशेष ऐहतियात बरतें. अगर किन्हीं कारणों से कोई युवा नशे के जाल में फंस गया है तो उसे इससे बाहर निकालने में मदद करें. उपायुक्त ने कहा हमें अपने आस-पास नशे से संबंधित गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और और तुरंत पुलिस को जानकारी दें.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने युवाओं से खेलकूद, सांस्कृतिक, सामाजिक या अन्य सकारात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेकर शहर और देश का नाम रोशन करने को कहा. इस मौके पर उपायुक्त ने नशे का विरोध करने की शपथ भी दिलाई.
इससे पहले डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने जिला में पुलिस की ओर से आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में ढालपुर स्कूल के अक्षय कुमार प्रथम, भारत-भारती स्कूल की शगुन द्वितीय और एसपीएसएस स्कूल जरी के जतिन नेगी तृतीय रहे . उपायुक्त ने इन विजेताओं को पुरस्कृत किया.

ये भी पढ़ें: HPU में तैयार हो रही किडनी डिटेक्शन किट, घर बैठे होगी पथरी की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details