कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती वन मंडल शमशी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लकड़ी तस्करों एवं वन काटुओं पर लगातार शिकंजा कसा कसते हुए यहां एक वाहन को 44 स्लीपरों के साथ बरामद किया है. इसी कड़ी में कसौल एरिया में विभाग की मुस्तैदी के कारण कड़ाके की ठंड के बीच 44 देवदार के स्वीपरों से भरी बोलेरो जीप पकड़ी गई. नए साल में वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की. (Cedar smuggling in Kasol Kullu)
पार्वती वन मंडल के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नई साल में कसोल रेंज का स्टाफ कसोल में गश्त पर था. तो मणिकर्ण की ओर से भुंतर की तरफ एक वाहन तेजी से आया, जिसे स्टाफ ने शक के आधार पर रोका. जब वाहन की तलाशी ली तो वह देवदार के स्लीपरों से भरा पाया गया. विभाग की टीम ने बड़ी होशियारी के साथ दो युवकों एवं 44 देवदार स्लीपरों के साथ इस वाहन को पकड़ लिया. उसके उपरांत पुलिस को बुलाकर एफआईआर दर्ज की गई.