हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के कसोल में देवदार की तस्करी, जीप से 44 स्लीपर बरामद, 2 गिरफ्तार

हिमाचल के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के कसोल में वन विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे देवदार के 44 स्लीपर बरामद किए गए हैं. इन देवदार के स्लीपरों को जीप में ढोया जा रहा रहा था. वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान वाहन को तलाशी के लिए रोका और स्लीपर बरामद किए. 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (Cedar smuggling in Kasol Kullu)

Cedar smuggling in Kasol Kullu
देवदार लकड़ी की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ.

By

Published : Jan 3, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 3:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती वन मंडल शमशी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लकड़ी तस्करों एवं वन काटुओं पर लगातार शिकंजा कसा कसते हुए यहां एक वाहन को 44 स्लीपरों के साथ बरामद किया है. इसी कड़ी में कसौल एरिया में विभाग की मुस्तैदी के कारण कड़ाके की ठंड के बीच 44 देवदार के स्वीपरों से भरी बोलेरो जीप पकड़ी गई. नए साल में वन विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी कामयाबी हासिल की. (Cedar smuggling in Kasol Kullu)

पार्वती वन मंडल के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नई साल में कसोल रेंज का स्टाफ कसोल में गश्त पर था. तो मणिकर्ण की ओर से भुंतर की तरफ एक वाहन तेजी से आया, जिसे स्टाफ ने शक के आधार पर रोका. जब वाहन की तलाशी ली तो वह देवदार के स्लीपरों से भरा पाया गया. विभाग की टीम ने बड़ी होशियारी के साथ दो युवकों एवं 44 देवदार स्लीपरों के साथ इस वाहन को पकड़ लिया. उसके उपरांत पुलिस को बुलाकर एफआईआर दर्ज की गई.

देवदार लकड़ी की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ.

जानकारी के अनुसार तस्कर भुंतर स्थित छरोड़ नाला के रहने वाले हैं. देवदार स्लीपरों से भरी जीप को पकड़ने के लिए इस मिशन में वन रक्षक पम्मी, वरुण, तन्मय, कुलवीर आदि मौजूद थे. डीएफओ ऐश्वर्य राज ने कहा कि वनों को नुकसान पहुंचाने वाले वन काटुओं व लकड़ी तस्करों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा. किसी को भी पर्यावरण से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. पुलिस द्वारा कसोल में पकड़े गए दोनों लकड़ी तस्करों के ऊपर मामला दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (44 sleepers recovered from jeep in kullu)

ये भी पढ़ें-सोलन के आंजी में युवक ने की आत्महत्या, मानसिक तौर पर था परेशान

Last Updated : Jan 3, 2023, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details