कुल्लूःआनी खंड की मुहान पंचायत के लोगों ने एसडीएम आनी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में मुहान पंचायत के प्रधान पद के उपविजेता रहे पिंकू ठाकुर की अगुआई में उप-प्रधान पद के दावेदारों के साथ दर्जनों लोग एसडीएम आफिस पहुंचे और जब उन्हें सूचना मिली कि उनके पहुंचने से पहले एसडीएम आनी निरमण्ड में निरमण्ड खण्ड के प्रधान और उपप्रधानों को शपथ दिलवाने जा चुके हैं, तो लोगों ने आनी प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.
लोगों को समझाने का किया प्रयास
जिसके बाद तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने आकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मुहान पंचायत के मतों की फिर से गणना करवाने और गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे. लोगों ने एसडीएम आनी चेत सिंह के निरमण्ड से वापिस लौटने तक एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने का निर्णय लिया.
चुनाव परिणाम में गड़बड़ी की आशंका जताई
आपको बता दें कि शिकायतकर्ता पिंकू ठाकुर ने एसडीएम आनी के पास शिकायत की थी कि चुनाव परिणाम शीट में चुनाव अधिकारी द्वारा दर्शाये गए प्रधान और उप-प्रधान के मतों की गणना में अंतर है. अधिकारी की गलती के कारण चुनाव परिणामों में गड़बड़ी की आशंका पैदा हो गयी है. उनका कहना है कि ठारवी वार्ड से मतपेटी लेकर आ रहे कर्मचारियों के देरी करने और पंचायत घर पौने घण्टे के बजाए करीब 3 घण्टों बाद पहुंचने से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी. जिसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं एसडीएम आनी से भी की गई थी.
मतगणना दोबारा करवाने की मांग