हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SDM आनी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन, मुहान पंचायत के लोगों ने चुनावों में धांधली के लगाए आरोप

आनी खंड की मुहान पंचायत के लोगों ने एसडीएम आनी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.पिंकू ठाकुर की अगुआई में उप-प्रधान पद के दावेदारों के साथ दर्जनों लोग एसडीएम आफिस पहुंचे.उनके पहुंचने से पहले एसडीएम आनी निरमण्ड में निरमण्ड खण्ड के प्रधान और उपप्रधानों को शपथ दिलवाने जा चुके थे. जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने आनी प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

Demonstrated outside SDM office Ani
Demonstrated outside SDM office Ani

By

Published : Jan 27, 2021, 3:48 PM IST

कुल्लूःआनी खंड की मुहान पंचायत के लोगों ने एसडीएम आनी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में मुहान पंचायत के प्रधान पद के उपविजेता रहे पिंकू ठाकुर की अगुआई में उप-प्रधान पद के दावेदारों के साथ दर्जनों लोग एसडीएम आफिस पहुंचे और जब उन्हें सूचना मिली कि उनके पहुंचने से पहले एसडीएम आनी निरमण्ड में निरमण्ड खण्ड के प्रधान और उपप्रधानों को शपथ दिलवाने जा चुके हैं, तो लोगों ने आनी प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

लोगों को समझाने का किया प्रयास

जिसके बाद तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने आकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मुहान पंचायत के मतों की फिर से गणना करवाने और गड़बड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे. लोगों ने एसडीएम आनी चेत सिंह के निरमण्ड से वापिस लौटने तक एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने का निर्णय लिया.

वीडियो.

चुनाव परिणाम में गड़बड़ी की आशंका जताई

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता पिंकू ठाकुर ने एसडीएम आनी के पास शिकायत की थी कि चुनाव परिणाम शीट में चुनाव अधिकारी द्वारा दर्शाये गए प्रधान और उप-प्रधान के मतों की गणना में अंतर है. अधिकारी की गलती के कारण चुनाव परिणामों में गड़बड़ी की आशंका पैदा हो गयी है. उनका कहना है कि ठारवी वार्ड से मतपेटी लेकर आ रहे कर्मचारियों के देरी करने और पंचायत घर पौने घण्टे के बजाए करीब 3 घण्टों बाद पहुंचने से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी. जिसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं एसडीएम आनी से भी की गई थी.

मतगणना दोबारा करवाने की मांग

लोगों की मांग थी कि मतगणना फिर से करवाई जाए और चुनाव परिणाम पर भी रोक लगा दी जाए.जिस पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने प्रदेश निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन की अपील की थी.जहां से चुनाव याचिका दायर करने को लेकर परामर्श दिया गया था. जिस पर शिकायतकर्ता ने चुनाव याचिका भी दायर कर दी है.

चुनाव आयोग के कर्मचारियों पर उठे सवाल

लेकिन लोगों का कहना है कि आखिर चुनाव आयोग और उसकी सेवा में लगे कर्मचारियों द्वारा ऐसी चूक हुई कैसे और उन पर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई.

तहसीलदार आनी ने दी जानकारी

वहीं इस बारे में तहसीलदार आनी दलीप शर्मा का कहना है कि धरना कर रहे पिंकू राम की ओर से पहले ही आरओ पंचायत एवं एसडीएम आनी के पास चुनाव याचिका दायर है. जिस पर सुनवाई होना अभी बाकी है.जिसके बाद ही अगला निर्णय लिया जाना है.

पढ़ें:हिमाचल में 3 माह बाद एक बार फिर से खुले स्कूल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details