कुल्लू:धार्मिक एवं पर्यटन नगरी मणिकर्ण में भुंतर-मणिकर्ण सड़क को चौड़ा करने की मांग उठी है. इसके साथ मणिकर्ण से बरषेनी सड़क की टारिंग का कार्य भी जल्द पूरा करने की मांग की गई है. कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के दर्जनों पंचायतों के प्रतिनिधि भुंतर मणिकर्ण सड़क के कार्य को लेकर डीसी कुल्लू से मिले.
उन्होंने भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग को चौड़ा करने के साथ-साथ भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय को तय करने की मांग रखी. मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत जां के प्रधान बृजेन्द्र शर्मा का कहना है कि पहले भुंतर से मणिकर्ण सड़क को भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भी लाया गया था, लेकिन बाद में इस प्रोजेक्ट का क्या हुआ किसी को कोई जानकारी नहीं है.
सब्जी मंडी के पास पुल को डबल लेन करने की मांग
अब मणिकर्ण घाटी में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है, लेकिन सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं है. भुंतर से लेकर मणिकर्ण तक सड़क जगह-जगह तंग है. जिसके चलते गर्मियों में घंटों ट्रैफिक जाम का सामना सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी करना पड़ता है. प्रधान बृजेन्द्र ने भुंतर की सब्जी मंडी के पास पुल को भी डबल लेन करने की मांग रखी ताकि कृषि सीजन के दौरान किसानों और बागवानी को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से न जूझना पड़े.
जल्द होना चाहिए बरशेणी सड़क की टारिंग का काम
बृजेन्द्र शर्मा का कहना है कि जहां आज के समय में भुंतर से मणिकर्ण सड़क की चौड़ाई का कार्य करना काफी आवश्यक है, वहीं मणिकर्ण से बरशेणी सड़क की टारिंग का कार्य भी जल्द किया जाना चाहिए. हालांकि यह सड़क एनएचपीसी के अधीन है लेकिन उसके बाद भी इस पर टारिंग नहीं हो पा रही है. इसके अलावा भुंतर मणिकर्ण सड़क को चौड़ा करने की प्रक्रिया पर भी सरकार को काम करना चाहिए. गौर रहे कि भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग पर गर्मियों में सीजन के दौरान सैकड़ों वाहन दौड़ते हैं. वहीं भारी वाहनों का समय तय न होने के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के लिए गर्व की बात: टीबी उन्मूलन में लाहौल स्पीति को देशभर में मिला दूसरा स्थान