कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम के फेसबुक पेज पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. हालांकि अभी तक पेज पर आपत्तिजनक फोटो के अपलोड होने का सिलसिला जारी है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पेज को ही डिलीट कर दिया जाएगा. वहीं ,इस मामले को लेकर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी भी एसपी से मिले और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा.
FB पर PM की आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला: आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज - एचआरटीसी
एचआरटीसी के फेसबुक पेज पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया,लेकिन हिंदू संगठनों ने अब आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि इस तरह की पोस्ट अपलोड करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू शाह का कहना है कि फेसबुक पेज पर आरोपी अश्लील कमेंट कर रहा है. अपने कमेंट में वह हिंदू समुदाय से जुड़ी भावनाओं को आहत करने में जुटा है. ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.