नई दिल्ली:सब्जी मंडी थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो बुजुर्ग महिलाओं को सम्मोहित करके, बेवकूफ बनाकर, रुपये का बंडल का बहाना बनाकर उनसे चीटिंग करते थे. साथ ही रुपयों का लालच देकर उनसे सोने के कंगन और अन्य ज्वेलरी उतरवाकर फरार हो जाते थे.
नोटों का लालच दे बुजुर्ग से करते थे ठगी
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि एक चीटर को पुलिस टीम ने मनाली के एक होटल से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरे को राजस्थान से गिरफ्तार किया. एसएचओ राजेंद्र सिंह की टीम ने 70 साल की एक बुजुर्ग महिला से सोने के कड़े उतरवाने वाले इन दोनों ठगों तक पहुंचने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की बड़ी मदद ली.
जिस जगह पर बुजुर्ग महिला से सोने के कड़े उतरवाए गए थे, वहां पर सीसीटीवी फुटेज से कोई खास मदद नहीं मिलने के बाद पुलिस टीम ने उस दौरान वहां पर एक्टिव लगभग 200 मोबाइल नंबर की जांच की. जब एक-एक करके नंबरों को चेक किया तो, आखिरकार पुलिस को एक नंबर के बारे में जानकारी मिली. जो नंबर वहां पर पहली बार इस्तेमाल किया गया था.
दोनों कर रहे थे मस्ती
फिर पुलिस टीम उस नंबर का पता लगाते हुए टैगोर गार्डन पहुंच गई. पता चला कि वह नंबर सोहन उर्फ करण नाम का एक युवक इस्तेमाल कर रहा था. परिवार वालों से पता चला वह तो हिमाचल में घूमने गया है. पुलिस टीम तुरन्त हिमाचल पहुंची और जिस होटल में करण रुका हुआ था, पुलिस टीम ने उसे वहां से हिरासत में लिया.