कुल्लू:कोविड-19 के चलते लाहौल के आराध्य देवता राजा घेपन का लाहौल घाटी का दौरा रद्द हो गया है. इस बार राजा घेपन घाटी की परिक्रमा पर नहीं जाएंगे. राजा घेपन के हारुकाओं और घेपन कमेटी के सदस्यों की ओर से यह फैसला लिया है.
गुरुवार को राजा घेपन गुंचलिंग स्थित देवमिलन स्थल में अन्य देवी-देवताओं के साथ देव मिलन करेंगे. दो रात वहां रुककर तीसरे दिन वापसी होगी. हालांकि 3 साल के बाद राजा घेपन लाहौल घाटी का दौरा करते थे और हर गांव में देवता का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना के कारण इस साल देवता का दौरा सीमित कर दिया गया है.
राजा घेपन कमेटी के प्रधान पूर्ण चंद शाशनी ने कहा कि बुधवार को गोंपाथांग और शाशिन के स्थानीय लोगों की ओर से देवरीति अनुसार घेपन के रथ को सजाया गया. रथ लगभग शाम पांच बजे तैयार हुआ. रोपसंग गांव में देवी बोटी को भी यहां के हारियानों की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सजाया गया.