कुल्लू: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर से मनाली पहुंचे. यहां उन्होंने तीन नवनिर्मित पुलों का उद्घाटन करने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे. इसे ही इन पुलों का उद्घाटन भी समझा जाए.
दरअसल, सिस्सू हेलीपैड पर उतरने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीएम जयराम ठाकुर ने इन पुलों का उद्घाटन करने के लिए चलने के लिए कहा. इसके बाद राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ पलचान पहुंचे, जहां पर पुल का उद्घाटन करने के लिए किसी तरह की औपचारिक तैयारी नहीं थी.
इसके बाद रक्षा मंत्री साउथ पोर्टल पहुंचे, जहां पर उन्होंने स्नो गैलरी का अवलोकन किया. इसके बाद टनल से होते हुए नॉर्थ पोर्टल पहुंचे. यहां पर निर्मित पुल के साथ अन्य निर्माण कार्यों की जानकारी का बोर्ड लगा हुआ था. बीआरओ के एक अधिकारी ने राजनाथ सिंह को सभी निर्माण कार्यों से अवगत करवाया.