कुल्लू: अटल टनल रोहतांग का तीन अक्तूबर को उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक दिन पहले शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मनाली पहुंचेंगे.
सासे हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे. रक्षा मंत्री सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे. उधर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. राजभवन ने इसके पीछे स्वास्थ्य और कोविड प्रोटोकॉल की दलील दी है.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी कार्यक्रम से दूर रहेंगे. कुल्लू जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के कुल्लू प्रवास के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत मनाली और आसपास के क्षेत्रों में धारा-144 लगा दी है. एसपीजी की टीम ने गुरुवार को नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू जनसभा स्थल के आसपास के इलाके की सुरक्षा जांची.
चंद्रा नदी के दोनों तरफ कई चिन्हित स्थानों पर शार्प शूटर तैनात कर दिए गए हैं, जबकि हेलीकॉप्टर और ड्रोन से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. राजनाथ सिंह दारचा में बने 360 मीटर लंबे प्रदेश के पहले स्टील ब्रिज के अलावा नॉर्थ पोर्टल के चंद्रा नदी पर बने 100 मीटर और ब्यास नदी पर पलचान पुल का उद्घाटन करेंगे.
इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर वह तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके लिए शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मनाली पहुंच रहे हैं. तीन अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए आ रहे हैं. मनाली के सासे हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. उसके बाद पीएम टनल से होकर लाहौल के सिस्सू पहुंचेंगे. सासे में रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे.