हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनाली, CM जयराम ने किया स्वागत - अटल टनल रोहतांग न्यूज

रक्षा मंत्री का सीसे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. कुछ देर में रक्षा मंत्री मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनाली
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनाली

By

Published : Oct 2, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 1:51 PM IST

कुल्लू: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के तीन अक्तूबर के प्रस्तावित दौरे से एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर को सेना के हेलीकॉप्टर से मनाली पहुंचे.

रक्षा मंत्री का सीसे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. यहां रक्षा मंत्री मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर बने तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनाली

इनमें मनाली-लेह मार्ग पर बना प्रदेश का सबसे लंबा 360 मीटर दारचा पुल भी शामिल है. राजनाथ सिंह मनाली के साथ पलचान और नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा पुल का भी उद्घाटन करेंगे.

अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में चंद्रा नदी पर 100 मीटर लंबे पुल को बीआरओ ने रिकॉर्ड डेढ़ महीने में लॉन्च किया है. वहीं, केलांग से करीब 32 किमी आगे दारचा में बना 360 मीटर लंबा पुल 467 किमी लंबे मनाली-लेह सड़क मार्ग पर सबसे लंबा पुल है.

यह ब्रिज उत्तरी भारत का दूसरा और हिमाचल का पहला सबसे लंबा स्टील ब्रिज है. स्टील ब्रिज से अब सेना के वाहन मनाली, लाहौल, लेह और लद्दाख के बीच बिना किसी गतिरोध के आ-जा सकेंगे. इससे न केवल सेना बल्कि स्थानीय लोगों और सैलानियों को भी लाभ मिलेगा.

रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए कोकसर से आगे कुठविहार में सभी वाहनों को रोक दिया गया है. कुठविहार में कड़ी सुरक्षा है और सड़क पर नाका लगाया गया है. सभी आने वाले वाहनों की पूरी जानकारी ली जा रही है. कोकसर में भी इसी तरह की पूछताछ की जा रही है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो.

Last Updated : Oct 2, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details