कुल्लू: गांव खमारडा ग्राम पंचायत भलांन के निवासी ज्ञान चंद शाम को अपने कमरे में सोया था. सुबह के समय जब परिजनों ने कमरे को खोला तो वो अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों ने जब उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी और कमरे में कोयले की अंगीठी भी थी.
कोयले की अंगीठी ने ली जान, कमरे में मृत मिला व्यक्ति - क्राइन न्यूज
जिला कुल्लू की सैंज घाटी में कोयले की गैस लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है.
कोयले की गैस से व्यक्ति की मौत
ग्रामीणों ने इस बारे पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.