कुल्लू: जिला कुल्लू में देश-विदेश से घूमने आए पर्यटक पहाड़ी रास्तों पर ट्रैकिंग के लिए उत्साहित रहते हैं. इन दिनों मनाली, मणिकर्ण, बंजार और तीर्थन घाटी के विभिन्न रूटों पर सैलानी कदमताल कर रहे हैं, लेकिन ट्रैकिंग का ज्ञान ना होने पर यह कदमताल उनकी जान पर भारी पड़ रही है. साल 2019 में ही अभी तक ट्रैकिंग रूट पर निकले 4 पर्यटकों की मौत हो चुकी है और दो पर्यटक घायल भी हो चुके हैं.
हैरानी की बात ये है कि लगातार हो हादसों से सबक नहीं लिया जा रहा है. इन हादसों से जिला में ट्रेकिंग गतिविधियों को चलाने वाली ट्रैवल एजेंसियों की ओर से सैलानियों को दी जाने वाली सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. पहाड़ी रास्तों पर जरा सी लापरवाही भी पर्यटकों की मौत का कारण बन जाती है. गत दिनों में मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर निकले पर्यटकों के साथ एक दुर्घटना घटी, जिसमें उत्तर प्रदेश की एक युवती की मौत हो गई. वहीं उसके साथ चल रहे दो अन्य युवक भी घायल हो गए. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोमांच के लिए होने वाली गतिविधियों में थोड़ी सी चूक भी जानलेवा हो सकती है.