कुल्लू: उपमंडल बंजार में 34 साल की मूक बधिर के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक सप्ताह में उपमंडल बंजार में शारीरिक शोषण का यह दूसरा मामला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार क्षेत्र की रहने वाली मूक-बधिर जो बोल और सुन नहीं सकती है. उसकी भाभी जब उसे नहला रही थी तो भाभी ने उसका पेट बढ़ा हुआ देखा. भाभी को उसके पेट में कुछ बीमारी होने की आशंका हुई. इसके बाद उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पाया कि वह गर्भवती है. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए.