कुल्लू: जिला में वन तस्कर अब पत्थर बाज बन गए हैं. फॉरेस्ट गार्डों की टीम माशणा बीट पर गश्त लिए निकली थी. इस दौरान कुल्लू की लगघाटी में तस्करों ने वन रक्षकों पर पत्थरों से हमला किया. इस जानलेवा हमले में तस्करों ने विभाग की टीम को जलाने की भी कोशिश की.
मिली जानकारी के मुताबिक फारेस्ट गार्डों की टीम माशणा बीट पर गश्त लिए निकली थी. गश्त के लिए गई टीम में 7 लोग थे, जिसमें 2 महिला वनरक्षक रीना देवी और वाणी ठाकुर और 4 वनरक्षक पुरुष प्रशांत, दिनेश, बालम, चेतन गार्ड और एक बीओ भूपेंद्र पाल शामिल थे. गश्त के दौरान फारेस्ट की टीम ने मौके में 35 स्लीपरों को जब्त किया.
अचानक हुई दबिश में वन कटुए मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वन विभाग की टीम ने स्लीपरों को जंगल से अपने कंदो में उठा कर एक जगह इकट्ठा किया. अंधेरा होने के कारण वन विभाग की टीम को रात भर उन स्लीपरों की रखवाली करने के लिए जंगल में एक लकड़ी के खोखे में रहना पड़ा.
वहीं, देर रात करीब 2 बजे तस्करों ने वन विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला किया और पेट्रोल डाल कर 35 स्लीपरों को जला दिया. यही नहीं तस्करों ने वन विभाग की टीम को भी जलाने की कोशिश की. वन विभाग की टीम जैसे तैसे रात के 2 बजे अपनी जान बचा कर गांव की ओर भागी और गांव के प्रधान और स्थानीय लोगों को जगा कर पूरा घटनाक्रम बताया. इस बीच पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, घटकर 15 हुई एक्टिव संक्रमितों की संख्या