कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दंपती पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना जिले के खराहल घाटी के तलायटी गांव की है, जहां एक परिवार के द्वारा पति-पत्नी के साथ मारपीट की गई है. वहीं, घायल दंपती ने इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मांग रखी है की मारपीट करने वाले सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए. फिलहाल कुल्लू पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, खराहल घाटी के गांव तलायटी के रहने वाली रमा देवी ने शिकायत पत्र में बताया कि 30 सितंबर को वह अपने घर पर रोजमर्रा का काम कर रही थी और उसका पति कमरे में सोया हुआ था. ऐसे में जब वह अपने पशुओं को चारा देकर वापस लौट रही थी, तो रिश्ते में उसका जेठ लगने वाला समीर व उसके परिवार के सदस्य वहां आए और उसके साथ बिना कारण के गाली-गलौज करने लगे. जब रमा देवी ने उन्हें गाली-गलौज करने से रोकना चाहा तब समीर व उसकी पत्नी ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जब महिला रमा की आवाज सुनकर उसका पति बाहर आया. तो समीर की पत्नी व उसके बच्चे भी डंडे लेकर आए और दोनों को पीटना शुरू कर दिया.
बताया गया है कि मारपीट के चलते उसके पति बेहोश हो गए. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल लाया गया. जहां पर अब डॉक्टर के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. घायल महिला रमा देवी ने बताया कि इससे पहले भी उस परिवार के सदस्य उनके साथ मारपीट कर चुके हैं और जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं. जिसके चलते उनका पूरा परिवार अपना सहमा हुआ है.