कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में पुलिस ने ब्यास नदी से एक शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रामशिला में ब्यास नदी में एक शव फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान ताराचंद जवाणी रोपा जिला कुल्लू निवासी है जो मंगलवार शाम से ही लापता चल रहा था.