कुल्लू:मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में नेपाली मूल के 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक विशाल नाम के युवक बीते रविवार 28 तारीख को लापता हुआ था. युवक के साथियों ने पुलिस को इस बाबत मणिकर्ण थाने में तहरीर भी थी, जिसके बाद पुलिस ने विशाल नाम के युवक की तलाश शुरू कर दी थी. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि युवक का शव बरशैणी में दफनाया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी ने बताया कि मृतक युवक के कुछ साथियों ने मणिकर्ण थाने में बीते रविवार को इसके लापता होने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम बरशैणी में मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक अभी तक मामला हत्या होने का लग रहा है, लेकिन फॉरेसिंक व पुलिस की जांच के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या किन्हीं अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है.