कुल्लू: जिला के आनी कस्बे से करीब दो किलोमीटर पहले बराड़ के समीप खड्ड में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. महिला की पहचान लोंगु देवी पत्नी केसरी राम उम्र 90 वर्ष निवासी चवाई के रूप में हुई है. मृतक की पहचान उसके बेटे बरु राम चौधरी ने की है.
मृतक महिला इन दिनों बराड़ में ही अपने बेटे के साथ रहती थी और पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब बरु राम चौधरी किसी काम से घर से निकला. तो वृद्धा भी कुछ समय के बाद बिना बताये ही घर से चली गयी. घर वापिस आने पर बरु राम चौधरी अपनी माता की तलाश करने लगा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई.